जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास से आजमगढ़ नगर क्षेत्र के विद्यालयों का हो रहा है कायाकल्प

Career/Jobs उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

 

आजमगढ़ नगर क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की बदल रही है तस्वीर

आज़मग़ढ़।।नगर क्षेत्र के मातबरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में सौंदर्यीकरण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, दी कार्य की जानकारआजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र स्थित मातबरगंज के प्राथमिक विद्यालय का नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर ने बुधवार को दिन में निरीक्षण कर यहां पर चल रहे मरम्मत व सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया।

नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में कायाकल्प योजना के तहत नगर क्षेत्र में 15 परिषदीय विद्यालय में फर्श पर नए नॉन स्किडी टाइल्स लगाकर, कक्ष की बेहतर व्यवस्था के साथ ही सुविधायुक्त टॉयलेट बनवाकर बच्चों को साफ सुथरा माहौल दिया जा रहा है। 15वें वित्त बजट के अंतर्गत यह कार्य कराए जा रहे हैं। जिसको लेकर उनके और डीएम के बीच बातचीत हुई थी। कार्य की गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष ने दावा किया कि जब यह सभी विद्यालय बनकर अपने तय रूप में आ जाएंगे तो खुद ही लोग समझेंगे कि उनके बच्चों को कहां पढ़ना चाहिए। यहां पर कोई भी ऐसी सुविधा बची नहीं रहेगी, जो नहीं दी जाएगी। क्योंकि यहीं से बच्चों के भविष्य की नींव बनती है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में सभी परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदलेगी। जिसकी शुरुआत हो चुकी है और आगे भी इसी तरह से विद्यालयों का कायाकल्प होता रहेगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *