वरिष्ठ पत्रकार कमल सिंह यादव ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर पत्रकारों के संघ की बैठक

Life Style उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

वरिष्ठ पत्रकार कमल सिंह यादव ने पत्रकारों के हित के लिए की बैठक

आजमगढ । वरिष्ठ पत्रकार कमल सिंह यादव के आवास पर उत्तर प्रदेश मे हो रहे पत्रकारो के ऊपर फर्जी मुकदमे व निष्पक्ष खबर चलाने को लेकर दंबगो द्वारा जान से मारने की धमकी को लेकर जनपद आजमगढ के पत्रकार साथियो ने पत्रकार कमल सिंह यादव की अध्यक्षता मे बैठक करने का निर्णय लिया गया कमल सिंह यादव ने बताया कि बैठक मे आए हुए सभी प्रत्येक पत्रकार साथियो से वार्ता करके हाई कोर्ट मे एक रीढ दाखिल किया जाएगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारो के ऊपर मुकदमा लिखने से पहले जाच कि जाए जाच करने पर अगर दोष सिद्ध होता है तब मुकदमा दर्ज किया जाए । वरिष्ठ पत्रकार रामजीत ने बताया कि पत्रकारो के न्याय के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पत्र के माध्यम से न्याय बोर्ड बनाने की मांग करेगे ज्ञान शिखा के ब्यूरो चीफ श्री जितेन्द्र मौर्य ने बताया कि पत्रकार साथियो या उनके परिवार पर कोई दिक्कत आती है तो पत्रकार के वरिष्ठ पत्रकार साथियो से बैठक करके सहयोग किया जाएगा पत्रकार साथियो की लडाई लडने के लिए सभी पत्रकार साथियो से राय करके एक खाता खोला जाएगा शेरे आजमी के संस्थापक श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा की प्रत्येक 15 तारीख को सभी पत्रकार साथी ज्ञान शिखा कार्यालय रैदोपुर मे इकट्ठा होगे वहा पर आए हुए सभी पत्रकार साथियो की समस्या को सुना जाएगा और कोष के लिए बात कि जाएगी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पत्रकार साथियो मे वरिष्ठ पत्रकार की पांच की एक टीम गठित किया जाएगा जो पत्रकार या पत्रकार के परिवार उपर जो भी आरोप लगता हो उसकी जांच करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी , आई जी से मिलकर अवगत कराएगे वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र मौर्य ने कहा कि जब तक पत्रकार साथियो को न्याय नही मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा पत्रकार व पत्रकार परिवार को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी बैठक मे रामजीत , कमल, जितेन्द्र, पंकज पाठक , ऊबैद, शाहनवाज, मुहम्मद शाहिद, मेराज आलम, फैजान ,विपिन ओझा,इफ्तेखार, कलीम,गोपाल राय डा अक्तरजमाल,तौसीर,शादाब आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *