लखनऊ 3 फरवरी 2024
विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ हर वर्ष की तरह कैंसर निदान एवम् जागरूकता हेतु संगोष्ठी आयोजित की गई।जिसकी इस वर्ष की थीम ” टुगेदर वी चैलेंज डोज इन पावर ” थी, इस विशिष्ट जागरूकता कार्यक्रम में मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अलोक गुप्ता ने कैंसर के उपचार एवम निवारण हेतु मुख्य वक्ता के रूप में भूमिका निभाई।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कैंसर एक वैश्विक बीमारी है जो देश में तेजी से फैल रही है। सबसे ज्यादा मुख में होने वाले कैंसर जो कि सबसे ज्यादा खतरनाक है, उसको उतने ही आसानी से बचा भी जा सकता है,सिर्फ तंबाकू उत्पादों को अपने जीवन से परत्याग मात्र करना है, और दुसरो को भी इसके सेवन के खतरे के प्रति सचेत करना है। लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ.सुरेश चंद्र कौशल ने कहा इस संगोष्ठी का उद्देश्य कैंसर के प्रति सही जानकारी प्राप्त करना एवम् जन समुदाय में जागरूकता पैदा करना है, साथ में कैंसर रोगियों के बारे में गलत धारणाओं को कम करना है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव दीक्षित ने डॉ.आलोक गुप्ता को धन्यवाद व्यक्त किया, सभी आए हुए चिकित्सक एवम कर्मचारी गण को अपने अपने विभाग में आए हुए मरीजों,तीमारदारों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।