विशेष। जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर अस्थाई बाढ़ राहत केंद्र में पहुंचकर लोगों से हाल-चाल जानकर तथा उनको बाढ़ राहत सामग्री वितरित कर कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों से बाढ़ राहत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने जनपद की भौगोलिक स्थिति एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में तथा वहाँ बाढ़ से निपटने हेतु व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने हेतु व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। जनपद स्तर पर बाढ़ से निपटने की रणनीति के बारे में जिलाधिकारी ने जलशक्ति मंत्री को बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में नोडल अधिकारी बनाया गया है जो अपने-अपने ग्रामों में रह कर राहत संबंधी कार्य कर रहे हैं, साथ ही तहसील स्तर पर एवं विकास खण्ड स्तर किये जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी।
जनपद में बाढ़ नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट में 24 घण्टे क्रियाशील बाढ़ कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी जिसका दूरभाष नं0- 05282-222330, 222365 है जिस पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं।
लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बाढ़ के राहत कार्यो हेतु एसडीआरएफ , एनडीआरएफ की टीमों द्वारा विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू कार्य किए गए हैं।
जनपद में बाढ़ से प्रभवी ढंग से निपटने हेतु 36 बाढ़ चौकी स्थापित की गई है। सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत टीम के साथ मेडीकल टीम भी लगा कर दवाओं किट एवं आवश्यक उपचार देेंने ओ0आर0एस0 एवं क्लोरीन की टेबलेट का भी वितरण कराने की व्यवस्थाा की गई हैं। इसी प्रकार पशुओं हेतु भी बेटनरी मेडीकल टीम ग्रामों में भ्रमण कर राहत कार्य कर रही हैं। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में सूखा राशन, लैया ,चना आदि लंच पैकेट जिला प्रशासन द्वारा वितरित कराने की व्यवस्था की गई हैं।प्रत्येक बाढ़ ग्रसित क्षेत्र के चिकित्सालयों पर पर्याप्त मात्रा में औषधियां उपलब्ध हैं।
बैठक में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि बाढ़ के पश्चात बीमारियां फैलने की आशंका रहती हैं, इसके दृष्टिगत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा एंटी लारवा छिड़काव ,फागिंग आदि का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए । सभी प्रकार के राहत कार्य का अच्छे ढंग से रिव्यू किया जाए ।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के चारा, भूसा, पानी तथा बीमार पशुओं को दवाओं आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ से प्रभावित गांवों में रहने वाले व्यक्तियों को सभी प्रकार की दवाओं के प्रबन्ध किये जाये।
उन्होने प्रशासन से प्रभावित गांवों में खाद्यान्न सामग्री के पैकेट तथा अन्य जरूरी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर पानी घटने के उपरान्त होने वाली बीमारियों से निपटने हेतु कार्ययोजना बनाकर उसके अनुसार कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के बाढ़ राहत कार्य युद्ध स्तर पर संपादित किए जाए ।
इस मौके पर सांसद हमीरपुर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ,सदर विधायक मनोज कुमार प्रजापति , सचिव एवं राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन रणवीर प्रसाद ,डीएम डॉ चंद्र भूषण, एसपी शुभम पटेल,बीजेपी जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र , मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप कुमार निषाद ,अन्य संबंधित अधिकारी तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।