मिशन शक्ति,उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल समेत पुलिस अधीक्षक और आईजी आज़मग़ढ़ रहे मौजूद।
आज मिशन शक्ति” के “फेज-04” के विशेष अभियान के शुभारंभ व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा सम्मानित किए जाने के अवसर पर हरिऔध कला केन्द्र, में आयोजित किया गया सम्मान समारोह। जिसका साथ साथ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया जहां उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति फेज-04 के लखनऊ में शुभारंभ का का लाइव प्रसारण दिखाया गया।इस अवसर पर आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं/महिलाओ को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में एडीएम आजमगढ़, भाजपा जिलाध्यक्षश्री कृष्ण पाल, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सीओ सिटी व स्कुली छात्राएं, विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजुद रहें। इस अवसर पर महिलाओ व बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं जैसे वुमेन हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित अन्य सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा ।