चिलचिलाती गर्मियों के बीच विद्यालय में वाटर कूलर लगते,खिल उठे,बच्चों के चेहरे

Press Release उत्तर प्रदेश

लखनऊ। गर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है। गर्मी आरंभ होते ही पानी हर किसी की जरूरत बन जाती है ऐसे में विद्यायल में बच्चों के लिए वाटर कूलर लग जाए तो मानो उनके लिए अमृत लग गया। स्कूली बच्चों को शीतल पानी की व्यवस्था देने के लिए साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित करते हुए विद्यार्थियों के लिए ठंडे जल की सेवा गुरु पर्व कमेटी समर विहार कॉलोनी आलमबाग द्वारा एक वाटर कूलर गुरु नानक विद्यालय चंदन नगर लखनऊ में लगाकर की गई। वाटर कूलर की सेवा ग्रेवाल परिवार, कृपाल सिंह ऐबट, त्रिलोक सिंह परिहार, हरमिंदर सिंह मिनदी, गुरदीप सिंह तनेजा, डंग परिवार एवं कलसी परिवार द्वारा की गई। इस वाटर कूलर से गर्मियों के दिनों में छात्राओं को शीतल जल उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मनजीत सिंह तलवार, प्रबंधक दलजीत सिंह टोनी, प्रधानाचार्य मनजीत कौर तथा सभी शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक गणों ने समर विहार गुरुपर्व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *