वरिष्ठ छायाकार अज़ीज़ सिद्दीकी का सरकारी आवास जल कर ख़ाक़,देर से पहुंचा दमकल

Exclusive उत्तर प्रदेश

एसी में शाॅट सर्किट से चंद मिनट में घर का सामान तथा 3 लाख कैश हो गया स्वाहा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हज़रतगंज स्थित सरकारी आवास दारुलसफा के बी-ब्लाक स्थित वरिष्ठ छायाकार अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी का सरकारी आवास उस समय जल कर ख़ाक़ हो गया जब बाहर लगे ऐसी उपकरण में शाॅट सर्किट हो गया।इससे पहले की घर में मौजूद लोग समझ पाते देखते ही देखते पूरा घर धू-धू कर जलने लगा। आग लगता देख घर के सभी सदस्य अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर आ गए।

अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने बताया कि उनके पोते अल्ताफ़ अहमद सिद्दीक़ी जो स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था ने ऐसी उपकरण से चिंगारी निकलते देखा। चिंगारी देखते ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज़ सुनते ही अज़ीज़ सिद्दीक़ी दारुलसफा स्थित बिजलीघर में बिजलीकर्मियों को बुलाने निकल पड़े। जबतक बिजली कर्मी आते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे वहां मौजूद सभी क़ीमती सामान जलकर ख़ाक़ हो गया।

देर से पहुंची दमकल की गाड़ियां

वरिष्ठ छायाकार अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी के बेटे तारिक़ सिद्दीक़ी ने बताया कि आग लगता देख हमने तुरंत दमकल विभाग को फ़ोन किया लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियां देर से पहुंची। उसने बताया कि यदि दमकल विभाग की गाड़ियां वक्त से आ जातीं तो कम से कम घर का सामान बचाया जा सकता था।

पिघल गए कीमती कैमरे और कम्प्यूटर

अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी लखनऊ के जाने-माने मुख्यालय से मान्यता प्राप्त छायाकार हैं। राजधानी लखनऊ से प्रकाशित होने वाले नवजीवन हिंदी दैनिक अख़बार में बतौर छायाकार काम की शुरूआत करने वाले अज़ीज़ सिद्दीक़ी कई दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।

अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने बताया कि उनके कमरे में रखा सोनी कैमरा, कम्पयूटर, दो ऐसी, एक सोनी का एलसीडी, प्रिंटर, उनका मोबाइल, मिनौल्टा तथा कैनन के दो छोटे कैमरे, सोफ़ा सेट, दीवान बेड, गृहस्थी का सारा सामान, क़ीमती कपड़े, बीवी के ज़ेवर समेत 3 लाख कैश रक़म सभी जलकर ख़ाक़ हो गए। उन्होंने बताया कि अनुमानित 45 से 50 लाख का सामान जल कर ख़ाक़ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *