पैसे की हेराफेरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Crime स्थानीय समाचार

धोखाधड़ी की घटना का सफल अनावरण; 24860 रुपया नकद, एक लैपटाप व दो मोबाईल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

आज़मग़ढ़। साधना गुप्ता निवासी मोहल्ला कुर्मीटोला (चौक) थाना कोतवाली जनपद आजमगढ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि आवेदिका का एचडीएफसी बैंक के खाते से 5 जून को यूपीआई द्वारा गौतम राजभर के खाते में 40 हजार व 49,999 रुपये आनलाईन ट्रांसफर हो जाना बताया गया।

जाँच के दौरान राजू चौधरी पुत्र दामोदर चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी नकदीलपुर थाना रेवतीपुर जिला 2.ओमप्रकाश निषाद पुत्र रविन्द्रनाथ निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी बेसवा थाना रसड़ा जनपद बलिया को बावली मोड़ के पास सड़क के किनारे के पास से समय 02.05 बजे पर हिरासत में लेकर अभियुक्तगण के कब्जे से 24860 रुपया नकद एक अदद लैपटाप व दो अदद मोबाईल बरामद किया गया। 

वही गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि राजू चौधरी पुत्र दामोदर चौधरी निवासी नकदिलपुर थाना रेवतीपुर जनपद बलिया मेरा मित्र है उसनें मुझसे कहा कि तुम अपनें गाँव के कुछ लोगों का खाता एचडीएफसी बैंक पर खुलवाओ औऱ पास बुक तथा एटीएम मुझे दे दो मैं उसमें धोखाधड़ी करके लोगों से पैसा प्राप्त करुँगा औऱ हिस्सा तुमको भी दूँगा। इसी बात में मैं लालच में आकर दिनांक 26/05/2023 को अपनें नाम से एक सिम नंबर 6307128176 प्राप्त किया औऱ अपनें साथी गौतम राजभर उर्फ सिद्धनाथ राजभर को मुहम्मदाबाद कस्बा में स्थित एचडीएफसी बैंक में दिनांक 30/05/2023 को ले जाकर खाता खुलवा दिया जिसमें मैनें अपना मोबाईल नंबर 6307128176 ही दर्ज कराया औऱ पासबुक तथा एटीएम अपनें पास रख दिया गौतम राजभर मुझसे पासबुक माँगा तो मैनें उसे बता दिया कि तुम्हारा पासबुक कहीं गुम हो गया है औऱ इस संबंध में बड़ेसर थाने में एक मुकदमा लिखा दिया इसके बाद पासबुक एटीएम तथा मोबाईल नंबर 6307128176 मैं अपनें साथी राजू चौधरी को दे दिया। राजू चौधरी दिनांक 05/06/2023 को साधना गुप्ता नाम की किसी महिला से पैसा आनलाईन धोखाधड़ी करके 89,999 रुपया प्राप्त किया जिसमें से मुझे 25,000 रुपया दिया। उसी पैसे में बचा हुआ 10,210 रुपया व घटना में प्रयुक्त मोबाईल आज आप लोग पकड़ लिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *