एक बार संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोवंश की गर्दन काटी गई

Crime उत्तर प्रदेश

14 मई 2023

बांदा शहर से सटा हुआ ग्राम पंचायत पलहरी मै नहर के किनारे रह रहे वहां के निवासी विद्याधर पटेल के घर के बाहर गोवंश बंधे हुए थे, उनके द्वारा बताया गया रात 12:00 बजे तक उन्होंने गोवंश को बंधे हुए देखा इसके बाद उन्होंने बताया कि जब सुबह 6:00 बजे जगह तो गोवंश बाहर नहीं था।

उनका लड़का सब्जी लेने बाहर गया था तभी रास्ते में खून पड़ा मिला और गोवंश की गर्दन भी कटी मिली फिर इसके बाद उन्होंने तुरंत विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया और गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी वहां पर मौके पर पहुंचकर प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी गई और पशु विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया पशु विभाग की टीम सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया हैै।

जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि यह घटना ऐसा प्रतीत होता है कि संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु घटना की गई है तथा यह घटना बांदा जनपद की पहली घटना है जो कि गोवंश को गर्दन काट के अलग पड़ी हुई मिली तथा बाकी शरीर का कोई अंग नहीं मिला, जिला अध्यक्ष ने बताया कि गोवंश का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक करवाया गया मौके पर उपस्थित रहे।

पशु चिकित्सा अधिकारी त्रिवेणी शंकर दुबे ,सीओ सिटी गवेन्दृ गौतम ,शहर कोतवाल संदीप तिवारी, कालू कुआं चौकी इंचार्ज तथा गौ रक्षा समिति के जिला प्रभारी सुरेश कान्हा जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति नगर महामंत्री ब्रजकिशोर द्विवेदी ग्राम प्रधान ओम प्रकाश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *