आजमगढ़ 22 अप्रैल 2023 गोधना फूलपुर
एक महीने तक पवित्र रमजान के बाद कल चाँद दिखाई दिया जिसके बाद पूरे भारत में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ ईद मनाया गया।
पूरे पवित्र महीने के बाद लोंगो में खुशियों की लहर दिखाई दी।ईद के नमाज़ की अदायगी के बाद लोगों ने अपने परिवार और समाज एवं देश की तरक्की, सेहत और हिफाज़त के लिए दुआ की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी ।
इस अवसर पर मौलाना फैसल के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग एक दूसरे को ईद की बधाई दी और लोगों के घर जाकर बधाई दी और एक दूसरे के घर सिवाईया पीते रहे ।मौलाना फैसल के साथ में समाजसेवी नेता कलीम खान,मेराज अहमद,शमशेर अहमद, आदिल शेख,अबू सहमा, फजलूरहमान,अलीम अहमद और कई धर्म गुरु और गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
इसके साथ ही समाजसेवी एवं पत्रकार असफाक अहमद के घर पर ईद की बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा ।
बाबा हमजा भी अपने अपने दोस्तों के ईद बधाई देने के लिए पहुंचे साथ में शमीम अहमद उर्फ गडडू शमसूद्दीन,किराना मर्चेन्ट गुलज़ार अहमद उर्फ बबलू साथ रहे ।
सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी और सेवई और अन्य व्यंजनों का स्वाद चख आनंद लिया।