बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन के लगने वाले शुल्क को लेकर अधिकारियों ने कही यह बात

Entertainment National Uncategorized धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर देना पड़ सकता है श्रद्धालुओं को शुल्क

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क जमा करना होगा ऐसी खबरें सामने आ रही थी। लेकिन कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन को कोई शुल्क लगाने का अभी निर्णय नहीं हुआ है और ऐसा कोई निर्णय भविष्य में अगर होगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक दिन ट्रस्ट की मीटिंग हुई थी उसके एक-दो दिन बाद भी ये बात आई थी तब भी स्पष्ट कर दिया गया था। यह पुरानी ही बैठकों की बात जो कार्य किया है या उसमें डिस्कशन के पॉइंट होते हैं। वह अलग ट्रस्ट के लोगों के हवाले से बता दिए जाते हैं। सोशल मीडिया में कई मैसेज ऐसे भी सर्कुलेट हो जाते हैं तो पुरानी बातें होती हैं जैसा मैंने बताया कि भारत के अलग-अलग मंदिरों की व्यवस्थाएं हैं। उसका तुलनात्मक अध्ययन किया गया था। उसकी ही चर्चाएं हुई थी, उन्हीं चर्चाओं में यह बात आई थी कि बाकी मंदिरों में इस प्रकार का शुल्क लगता है, लेकिन वाराणसी के मंदिर में कोई शुल्क लगाने का अभी निर्णय नहीं हुआ है और ऐसा कोई निर्णय भविष्य में अगर होगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर में किसी प्रकार के शुल्क की कोई व्यवस्था स्पर्श दर्शन के लिए नहीं की जा रही है। हमारी जो आरतियां होती हैं, या जो हमारे बाकी के हेल्प डेस्क के माध्यम से जो दर्शन होते हैं। उन्हीं की रेट्स जो पहले से निर्धारित है, वो वैसे ही रहेंगी, उसके अलावा कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *