फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन

Health उत्तर प्रदेश

राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में 74 वें गणतंत्र दिवस की भव्यता को निरंतर बनाए रखने के क्रम में दिनांक 27 जनवरी 2023 को मोतियाबिंद ऑपरेशन फेको विधि द्वारा विशाल नेत्र शिविर नेत्र विभाग में लगाया गया,इस का लाभ समस्त जन मानस को मिलना शुरू हो गया। इस भव्य शिविर का शुभारंभ माननीय उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक के कर कमलों द्वारा किया गया। उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक ने इस नेत्र शल्य शिविर जो मोतियाबिंद का आधुनिक फेको विधि इस चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है,इसके लिए चिकित्सालय प्रशासन के द्वारा नित नए आयामों की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जो भी उपकरण एवम मानव संसाधनों की आवश्यकता होगी वो समयबद्ध पूरी की जायेगी।जन मानस की स्वास्थ्य सेवाओं के आवश्यकता की देखते हुए शिविर के प्रति माह संख्या की बढ़ाए जाने के किए निर्देश भी दिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस आधुनिक फेको विधि से मरीजों को लाभ मिलेगा और मरीज जल्द ही घर जाकर रोज मर्रा को कामों को कर पाएंगे,ताकि उनको कोई आर्थिक क्षति नहीं होगी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीडिया वार्ड में दौरा कर भर्ती बच्चों को लर्निंग स्किल विकसित करने के लिए किताबें लर्निंग गेम्स उपहार दिए और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा सभी प्रकार के मानक पूर्ण मिली। निदेशक महोदय डॉक्टर दीपा त्यागी ने उप मुख्यमंत्री के इस प्रशंसा के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और कहा ऐसे विशाल एवम आधुनिक शल्य नेत्र शिविरों की संख्या में इजाफा कर जन मानस को और अधिक स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *