जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र सुखमदत्त नगर निवासी सीएससी जन सेवा केंद्र संचालक बेचू यादव के निवास स्थान पर स्थित सीएससी सेंटर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किसान मेरी भागीदारी, किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अजमतगढ़ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा रहे। जहां कृषि विभाग संबंधित अधिकारी ओमप्रकाश एवं क्षेत्रीय लेखपाल संग अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों को केसीसी एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने कहा कि- सरकार ने किसानों के लिए महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई है। जिसका आप सभी लोग लाभ उठाएं। ब्लॉक स्तर से जो भी सुविधाएं हम से हो सकेंगी, वह हम उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने में आपको कहीं से किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो आप अपने निकटतम सीएससी केंद्र पर संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। वही कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों और किसानों का बेचू यादव ने आभार जताया।