जादूगर ओपी शर्मा की रहस्यमयी जादूगरी शो की आजमगढ़ में शुरुआत, बच्चों में खुशी की लहर 

Entertainment उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ शहर के शारदा तिराहे के पास जादूगर का महान जादूगर बड़े-बड़े नगरों महानगरों में होते हुए,अब आपके शहर में विश्व के महान जादूगर ओपी शर्मा की रहस्यमई जादुई दुनिया! जिसका शारदा टॉकीज निकट मछली मार्केट राहुल नगर मढ़या में रोजाना तीन शो चल रहा है! पहला शो 1:00 से 3:00 तक दूसरा शो शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक और तीसरा शो 7:00 से 9:00 तक होगा।

जिसमें जादूगर अभय राज ओपी शर्मा द्वारा बताया गया कि जिसमें हमारे 3 घंटे के शो में एक रहस्यमई अनोखा रंगीन मायाजाल,नाचती हुई लड़की बनी खूंखार जानवर,डायनासोर,आदमी को टॉप से उड़कर गायब करना।ऐसे ऐसे कहीं रहस्यमई कारनामे में दिखाई जाएंगे, वहीं आजगढ शहर ना तो कहीं घूमने की जगह है ना ही कहीं बच्चो मनोरंजन का स्थान, ऐसे में जादूगर की जादूगरी ही बच्चों के मनोरंजन की एक मात्र जगह है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि आप सभी लोग पूरे परिवार के साथ आए और जादुई रहस्यमई दुनिया का आनंद लें,ऐसे ऐसे जादू जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे,स्कूल के बच्चे हेतु शो के बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *