कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ में आज दिनांक 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम है “इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट”। इस अवसर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने पौधरोपण कर वसुंधरा को संरक्षित करने एव सुंदर बनाने हेतु प्रण लिया। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को अपने घरों में एव आस पास पौधे लगाने चाहिए जिससे हम ग्लोबल वार्मिंग एव जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से बचाव कर सके। यह दिवस पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए ‘पृथ्वी दिवस’ मनाने की शुरुआत की गई । सबसे पहले 22 अप्रैल 1970 को अर्थ डे मनाया गया जिसकी शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने की थी। जिसका उद्देश्य था लोगो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट कर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना सहयोग देने के लिए पप्रेरित करना, ताकि इस ग्रह को नुकसान पहुचाने वाली मानव गतिविधियों को कम किया जा सके। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकगण, छात्र तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।