जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के सेवराकुंड गांव में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर ग्राम प्रधान परमात्मा सिंह उर्फ पिंटू ने पुष्प अर्पित कर नमन किया उनके बताए गए पद चिन्हों पर संकल्प लिया। बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल दिया वही गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने गांव के छात्र छात्राओं प्रतिवर्ष अंबेडकर जयंती पर ग्राम प्रधान परमात्मा सिंह उर्फ पिंटू ने कक्षा आठवीं पास करने पर 2500 रुपए, दसवीं पास करने पर 5 हजार रुपये व इंटर पास करने पर 7500 सौ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।
ग्राम प्रधान परमात्मा सिर्फ उस पिंटू ने कहा कि बाबा साहब को उनकी जयंती पर शिक्षा को बढ़ावा देना ही सच्चा नमन होगा शिक्षित होकर ही उनके पद चिन्हों पर समाज व राष्ट्र में बाबा साहब का सिपाही बना जा सकता है। ग्राम प्रधान की अंबेडकर जयंती पर घोषणा की गांव व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।