आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ वाई प्रसाद ने बताया कि कार्ड विहीन परिवारों का योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान नवंबर महीने से शुरू हुए, अभियान में अब तक कुल 170189 कार्ड बनाए गए हैं| 10.5 लाख लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 4.5 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं| अब तक कुल 21,218 मरीजों का इलाज किया जा चुका है | विभाग द्वारा अब तक कुल 7,51,83,283 रुपये का भुगतान किया जा चुका है| इस अभियान के लिए पंचायती राज्य विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग का विशेष सहयोग लिया गया| जिसमें ग्रामीण एवं शहरी वार्ड की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)व आशा कार्यकर्ता के सहयोग से चिन्हित लाभार्थी परिवारों को प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनवाया गया, ताकि जरूरतमंदों के कार्ड बनाए जा सकें और उन्हें योजना से जोड़ा जा सके|
नोडल डॉ वाई प्रसाद ने कहा कि सभी अंत्योदय कार्ड धारकों प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों से अपील है अभी तक जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है| ऐसे लाभार्थियों को उनके गाँव के सीएचओ एवं आशा द्वारा केंद्र के माध्यम से विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।