गुजरात के पोरबंदर में भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों में आपसी झड़प की खबर आ रही है. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार झड़प के बाद जवानों के बीच फायरिंग भी हुई है, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। झड़प किस वजह से हुई ये अभी तक साफ नहीं है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गुजरात पुलिस के बयान के अनुसार, वह आईआरबी में कांस्टेबल है। आरोपी और मृतक मणिपुर की एक सीआरपीएफ बटालियन के जवान हैं।