फर्जी पासपोर्ट के मामले में ग्राम प्रधान समेत दो गवाह व अभियुक्त गिरफ्तार

Crime

फर्जी बनवाने पासपोर्ट के मामले में चार गिरफ्तार

आज़मगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र की पुलिस ने पासपोर्ट आवेदक को ग्राम प्रधान व अभियुक्त समेत दो गवाहों को गिरफ्तार किया बता दें कि अनिल यादव पुत्र केरा यादव ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा स्वयं का वास्तविक नाम सुनील यादव पुत्र केरा यादव सा0 सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ से बदल कर अनील यादव पुत्र केरा यादव सा0सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ नाम से कुटरचित आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनवाकर पुनः विदेश जाने हेतु पारपत्र आवेदक किया गया था।
जिसमे 1.राजकुमार पुत्र जगरोपन (ग्राम प्रधान) निवासीगण ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाने तथा गवाही देने व गाँव के ही दो अन्य 2.रामलखन यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव 3.राजकिशोर यादव पुत्र स्व0 श्री किशुन यादव निवासीगण सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा गवाही देने के सम्बन्ध मे है। जिस पर उ0नि0 रामस्वरुप राय द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 66/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम 1.सुनील यादव पुत्र केरा यादव आदि 04 नफर के विरुध्द दिनांक 07.03.23 को पंजीकृत किया गया।
वही पुलिस ने आज दिनांक 08.03.23 को उ0नि0 बृजेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.सुनील यादव पुत्र केरा यादव 2.रामलखन यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव 3.राजकिशोर यादव पुत्र स्व0 श्री किशुन यादव 4.राजकुमार पुत्र जगरोपन (ग्राम प्रधान) निवासीगण ग्राम सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को बैदौली मोड़ तिराहा बेलकुण्डा से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *