आजमगढ़। आज ग्लोबल एजुकेशन हब रैदोपुर में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक किया गया। तथा सगड़ी तहसील के मुख्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके किया गया।
बता दें कि यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव के आदेशानुसार और पूर्वांचल संयोजक डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगामी माह के प्रथम सप्ताह में पत्रकारों का महासम्मेलन होने जा रहा है। जिसके लिए उपजा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिले के अध्यक्ष संजय राही की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें होने वाले महासम्मेलन के प्रत्येक बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। तथा सर्वसम्मति से यथाशक्ति तन मन और धन तीनों से सभी की सहभागिता रहेगी, सुनिश्चित हुआ। सम्मेलन कहां हो अभी सुनिश्चित नहीं किया गया है। जैसे ही स्थान कंफर्म होता है तारीख की भी घोषणा कर दी जाएगी। इसी क्रम में उपजा का विस्तार भी हुआ और तहसील सगड़ी से वीरेश्वर सिंह उर्फ वीरू तहसील अध्यक्ष और आदर्श श्रीवास्तव को तहसील महामंत्री का दायित्व दिया गया तो वहीं जिला उपाध्यक्ष पुनीत पाठक व परशुराम सिंह चयनित निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया इस अवसर पर जगदंबा उपाध्याय जिला महामंत्री जितेंद्र पांडे उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार पांडे, अभय तिवारी जिला प्रवक्ता, संतोष कुमार राय, बृजेश सिंह, अखिलेश कुमार मौर्य, शिवम सिंह आदि बहुत से पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।