धनी विस्तारक यंत्रों पर लगा प्रतिबंध जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़ः ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित..

आजमगढ़। आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र लालगंज व 69-आजमगढ़ के निर्वाचन -2024 के अनुसार 25 मई लोक सभा  निर्वाचन-2024 एवं अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में धारा 144  लागू कर दी गयी है, जो 1 अप्रैल से प्रभावी हुआ। विस्तृत आदेश सभी थानों एवं प्रशासनिक कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त प्रभावी आदर्श आचार संहिता का सभी राजनैतिक दलों व व्यक्तियों तथा जन-सामान्य द्वारा अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। कोई भी दल व उम्मीदवार सभा, रैली व जुलूस का आयोजन सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति लेकर ही करेंगे एवं इसमें प्रतिबन्धित असलहे, लाठी-डण्डे, ईंट-पत्थर आदि लेकर चलना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें। पॉच से अधिक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठे नहीं होंगे। सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर आई०टी० एक्ट के अन्तर्गत भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *