राजधानी लखनऊ के हर क्षेत्र में नये नये मॉल,डिपाँटमेटल स्टोर आदि खुल रहे है जोकि अपने यहां विभिन्न प्रकार की उपभोक्ता वस्तुओं को छूट के साथ बेच रहे है।
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र में पहली बार एक साल पहले शुरू हुआ कोरियर का फ्लैक्सी स्टोर स्पीड कोरियर सविंस कम कीमत पर पासंल,डाक अपने गंतव्य तक पहुंचा रहा है। जहां कोरियर बुकिंग के साथ टे्किंग,पैकिंग एंव राजाजीपुरम मे फ्री कलेक्शन की सुविधा दी जा रही है।
आने वाले त्यौहारों को देखते हुए स्पीड कोरियर सविंस के संचालक फ्लैक्सी सविंस शुरू करने जा रहे हैं जोकि नवरात्रि से 31 दिसंबर तक मान्य है।
फ्लैक्सी कोरियर की बुकिंग के सुबह 9 से 12 बजे तक कोरियर के दामो में 40% छूट रहेगी। वहीं 12 से 8 बजे तक सामान्य दर लागू रहेगी।
रात्रि 8 से 10 बजे रात्रि के बीच 30% छूट के साथ कोरियर बुकिंग की सुविधा मिलेगी ।।
आनलाइन स्पीड कोरियर सविंस का पता एंव मैप उपलब्ध है।राजाजीपुरम ई ब्लाक माकेंट में मुख्य रोड पर प्रेम स्टूडियो के बगल से बाये पहले मोड पार्क के सामने स्पीड कोरियर स्थित है।