माफिया कुंटू सिंह की पत्नी समेट 10 के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

Crime

आजमगढ़।जीयनपुर (धोखाधड़ी): आज प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधी माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी वन्दना सिंह समेत 10 सदस्यों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है, जिसमें सरगना ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह डी-11 गैंग का लीडर है जो प्रदेश स्तर का आपराधिक माफिया है वर्तमान समय में जिला कारागार में निरुद्ध है के उपरान्त भी अपने आपराधिक प्रभाव/ षङयन्त्र से अपनी पत्नी बन्दना सिंह के सहयोग से पत्नी बन्दना सिंह व गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह को संचालित कर रहा है जो अंतर जनपद स्तर पर भी सक्रिय है। इन अभियुक्तों द्वारा कूटरचित एंव फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया था।
उपरोक्त अपराधिक कृत्य आर्थिक भौतिक बुनियादी लाभ पाने के लिये किया गया है। गिरोह द्वारा अपराध करके लोक व्यवस्था से छेड़छाड़ की गई हैं इस गिरोह की सक्रियता अंतर जनपदीय/ जनपदीय स्तर पर सक्रिय पाई गई है । इस गिरोह के भय व दहशत के कारण कोई भी व्यक्ति इस गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज/गवाही करने की हिम्मत नही कर पाता है । अपराधिक कृत्य उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप को देखते हुए अधिनियम 1986 की धारा 2(ख) की उपधारा (एक) से आच्छादित की गई है समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियंम-1986 की धारा 3 के अधीन दण्डनीय अपराध है।
उपरोक्त गैंग की आपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी अँकुश लगाने हेतु गैंग लीडर 1. ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह 2. बन्दना सिंह पत्नी ध्रुव सिंह 3. शिव प्रकाश 4. बालकरन यादव 5. राजेन्द्र यादव 6. शिवेश कुमार सिंह 7. मनोज सिंह 8.अभिषेक सिंह 9. रामकरन यादव 10.मनोज सिंह पुत्र बाल गोबिन्द सिंह निवासी सुतरही थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ के समाज विरोध क्रियाकलापों पर पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *