संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया मारपीट का आरोप

Crime उत्तर प्रदेश

जनपद आजमगढ़ महराजगंज थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी सविता उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी सनी राजभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।मौके पर पहुंचे मृतका के मामा सीताराम राजभर निवासी ग्राम गोवर्धनपुर थाना महराजगंज ने भांजी को मारने पीटने का आरोप लगाया। जबकि ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि वह पहले से बीमार थी,सुबह लगभग दस बजे छत पर पति को खाना देने के लिए गई थी, और अचानक वहीं पर गिर गई, उसने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। परिजन आनन-फानन हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।जिसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई ।

मृतका के मामा ने बताया कि मेरी भांजी ने सुबह लगभग सात बजे अपनी मां कनैला देवी को फोन करके बताया था कि उसके घर वाले उसे मार रहे हैं, जिसकी जानकारी मेरी बहन ने मुझे दिया,तभी लगभग 12:30 बजे जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई,हम लोग भांजी के ससुराल पहुंचे तो मामला संदिग्ध लगा।घटना की सूचना लगभग एक बजे पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और विधिक कार्यवाही करते हुए,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की एक आठ माह की बच्ची नैनसी भी है। इस संबंध में स्थानीय कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि अब तक किसी पक्ष से अभी कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, हांलांकि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *