वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न 

Health उत्तर प्रदेश

आजमगढ़। वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस लक्षीरामपुर में नर्सिंग के नए छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह का का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, विशिष्ठ अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन और अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा व वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म की शुरुवात किये। पुलिस अधीक्षक ने नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के मन को मोह लिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि किसी भी मरीज के लिए सबसे अहम् भूमिका नर्स की होती है क्योंकि डॉक्टर तो मरीज को देखकर चले जाते है लेकिन नर्स उनकी सेवा में लगी रहती है। वही वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने कहा कि नर्सिंग के नए बच्चे आते है उनको प्रतिज्ञा दिलाई जाती है कि हम अपने मरीजों की सेवा करेंगे। कोई भी किसी के साथ कोई मतभेद न रखे क्योंकि नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका होती है। यह लोग २४ घंटे मरीजों की सेवा में लगी रहती है। कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर बच्चो के अंदर दोगुना उत्साह था और बच्चे इसकी तैयारी काफी समय से कर रहे थे। इस मौके पर आलोक जायसवाल शिव गोविंद सिंह लाल बहादुर त्यागी सहित काफी संख्या में स्टाफ और टीचर उपस्थित रहे वही ऋतिक जायसवाल ने आये हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

आजमगढ़ से अजय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *