वाराणसी को हराकर आजमगढ़ ने फाइनल में बनाई जगह

SPORTS उत्तर प्रदेश

आजमगढ़। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 से 11 फरवरी, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के छठवें दिन के मुख्य अतिथि लव यादव, सीनियर क्रिकेट खिलाडी एवं मास्टर सेराज अहमद सचिव फुटबाल संघ आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं पुरस्कृत कर किया गया।

प्रतियोगिता के छठें दिन का पहला मैच आजमगढ़ बनाम वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें आजमगढ़ ने वाराणसी को 22 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वाराणसी ने टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आजमगढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 09 विकेट खो कर 148 रनों का लक्ष्य दिया। आजमगढ़ की तरफ से बल्लेबाजी में सुनिल कुमार ने 49 रन एवं अुतल ने 21 व सौरभ कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया। वाराणसी की तरफ से गेंदबाजी में आदित्य यादव ने 27 रन देकर 2 विकेट एवं हर्ष यादव ने 37 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। वाराणसी ने लक्ष्य का पीछाा करते हुए 20 ओवरों में 126 रन ही बना पाई। वाराणसी की तरफ से बल्लेबाजी में हर्ष ने 50 रन, व आनन्द विजय सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। आजमगढ़ की तरफ से गंेदबाजी में सुनील कुमार ने 23 रन देकर 2 विकेट एवं कैफ, पुलकित राय व सौरभ कुमार ने क्रमशः 01-01 विकेट प्राप्त प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच आकाश गुप्ता घोषित हुए।

दूसरा मैच देवरिया छात्रावास बनाम बलिया के बीच खेला गया जिसमें ने देवरिया छात्रावास ने बलिया को 32 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। देवरिया छात्रावास ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। देवरिया छात्रावास की तरफ से बल्लेबाजी में आकाश गुप्ता ने शानदार प्रदेर्शन करते हुए 38 बालों मेें 67 रन का योगदान दिया तथा प्रांजल पाण्डेय ने 47 रनों का योगदान दिया। बलिया की तरफ से गेंदबाजी में मो0 आरजू ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 02 विकेट, तथा आकाश ओझा ने 16 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। बलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवरों 144 रन आलआउट हो गई। बलिया की तरफ से बल्लेबाजी में मुरारी ने शानदार 76 रन बनाये तथा विशाल सिंह 31 रनों का योगदान दिया। देवरिया छात्रावास की तरफ से गेंदबाजी में आकाश गुप्ता ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 02 विकेट एवं प्रांजल पाण्डेय, दिव्यांशु यादव ने क्रमशः 01-01 विकेट प्राप्त किया।

आज के अम्पायर रानू सिंह व राज बहादुर यादव थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, प्रमोद गुप्ता, भूपेन्द्र वीर सिंह, मो0 इरफान, मिथिलेश यादव, अरविन्द कन्नौजिया, गोविन्द यादव, अबु सैफ आदि लोग उपस्थित रहे।

फाइनल मैच कल दिनांक 11.02.2025 को 9ः30 प्रातः बजे से आजमगढ़ बनाम देवरिया छात्रावास के बीच खेला जायेगाा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *