पंजाब नेशनल बैंक के मुख्यालय पर दो दिवसीय लोन मेले का आयोजन सम्पन्न

Business उत्तर प्रदेश

केंद्र सरकार आम जनमानस के आवासीय असुविधा को दूर करने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं,और बैंक भी लोगों के आवासीय समस्या को दूर करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ की गोमती नगर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्यालय पर दो दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें राजधानी लखनऊ समेत अन्य शहरों की मल्टीनेशनल हाउसिंग कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में चार पहिया वाहन की लगभग सभी कंपनियों ने अपना-अपना कैंप लगाया।

इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई योजना पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना एवं सोलर सिस्टम से संबंधित योजनाओं के भी कैंप लगाए गए। इसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी ने बताया कि इससे मेले में लगभग हाउसिंग कंपनियों से संबंधित लगभग 40 कंपनियों एवं लखनऊ आवास विकास परिषद तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी अपना कैंप लगाया।

उन्होंने कहा कि इस मेले में जो भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवायेगा।उस व्यक्ति को आने वाले समय में बहुत ही आसानी में चंद दिनों में लोन दिया जाएगा, जैसा कि अधिकांश बैंक लोन देते समय कागजात को लेकर के काफी परेशानी उत्पन्न करते हैं। इस सवाल पर अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि हम इस मेले के माध्यम से लोगों को इस बात का संदेश दे रहे हैं कि अगर उनके सिविल स्कोर और सभी दस्तावेज सही होंगे तो उन्हें तत्काल लोन दिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी कारण किसी का सिविल स्कोर खराब होता है,तो उसको सही करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की टीम के सदस्य लोन लेने वाले कस्टमर की मदद करेंगे।उन्होंने बताया कि इस मेले में 22 लाख से लेकर 8 से 10 करोड़ तक के फ्लैट एवं मकान तथा प्लाट उपलब्ध हैं। इस मेले में हर तबके के लोगों का पूरा ध्यान रखा गया है।ताकि आमजन मानस के अपने घर के सपने को पंजाब नेशनल बैंक साकार कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *