देश भक्ति में डूबे डॉक्टर मनीष त्रिपाठी हाथों में तिरंगा लेकर निकाली साइकिल यात्रा

Politics उत्तर प्रदेश दृष्‍टिपात धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार
आजमगढ़ ।अमृत महोत्सव के 76 वे वर्ष का जश्न वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलते निकली साइकिल तिरंगा यात्रा ।
आजमगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक  व  युवाओं के आदर्श डॉक्टर मनीष त्रिपाठी  राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में  लेेेकर साइकिल तिरंगा यात्रा की अगुआई किये, साथ ही उनके उनके नेतृत्व में युवाओंं का भारी जनसैलाब तिरंगा  लेकर  शहर में देशभक्ति गीतों के साथ जनपद वासियों में देशप्रेम का जस्बा जगाने निकले।
इस यात्रा का हिस्सा बन के युवाओं में एक अलग ही जोश और जुनून जागा। युवाओं ने कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक डॉ मनीष त्रिपाठी को इस आयोजन में समलित धन्यवाद ज्ञापित किया  । उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की एकता बनाए रखनी है। यह राजनीति का नहीं, यह देश की बात है, देश की 130 करोड़ जनता के स्वाभिमान की बात है तिरंगा हमारे देश की शान है,इसलिए हम सब हाथ में तिरंगा लेकर निकले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *