बालीवुड समेत यूपी के कलाकार होंगे इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा
दिल्ली/लखनऊ। जलज बालीवुड फिल्म अकादमी के तहत ‘मैं भारत हूं’ वेब फिल्म का वर्कशॉप संपन्न हो गया। अकादमी के चेयरमैन तथा निर्देशक आदित्य वर्मा ‘जलज’ ने बताया कि उक्त शीर्षक से बनने वाली वेब फिल्म इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देने वाली एक अमर कहानी पर आधारित है। जलज ने बताया कि यह एक मेगा वेबसीरीज होगी जो एक सीरियल की तरह लंबी होगी। उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग यूपी समेत देश के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी। जलज ने बताया कि इसकी शूटिंग का अधिकांश हिस्सा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की जाएगी। उनके नेतृत्व में निर्माण होने वाले इस प्रोजेक्ट में यूपी सहित बालीवुड के कलाकारों से काम लिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज कौशिक(एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट)ने गणेश पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संरक्षक मंडल से भवानी महाराज जी, सुनील सक्सेना, टी.सी.चैहान, विशिष्ट अतिथि हनी महाजन, अनिल अरोड़ा, नरेश मालिक, मधु खन्ना, कुमार संम्मत, डी.के.मेंहदी दत्ता तथा पंजाब से दीपक कुमार एवं वेस्ट बंगाल से रितु विश्वास उपस्थित रहे।