लखनऊ में ई-रिक्शा,ई-ऑटो यूनियन द्वारा किया गया जागरूकता अभियान 

Exclusive उत्तर प्रदेश

राजधानी लखनऊ में लगातार ई-रिक्शा की संख्या बढ़ाने की वजह से तमाम जगहों पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिसको लेकर ई-रिक्शा,ई-ऑटो यूनियन ने बार्लिंगटन चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया। उसमें चौराहे पर न खड़े होने की भी बात कही गई उसके साथ ही काफी नाबालिक बच्चे गाड़ियां चला रहे थे,उस विषय पर भी चर्चा की गई और जनता से भी अनुरोध किया कि वो लोग भी ट्रैफिक के नियम को समझें और चौराहे पर जाम की स्थिति ना उत्पन्न करें।

कुछ हद तक स्थानीय दुकानदारों के सड़क पर किए गए अतिक्रमण से भी यातायात का माहौल खराब होता है।  यूनियन के पदाधिकारियों ने सभी चालकों को निर्देश दिये कि लोग सही जगह पर सवारी को उतारें व बैठाऐ, इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर अपने ई-रिक्शे को खड़े करें।

इस अभियान में यूनियन व पुलिस के टीएआई व ट्रेफिक कर्मियों ने भी समझाया और बहुत अच्छा सहयोग किया, रिक्शा चालकों व ऑटो चालकों की जो भी समस्या है, उसे भी सही करवाने के लिए यूनियन ने निर्देश दिए।

इस अभियान में अध्यक्ष मुन्नूलाल यादव, महामंत्री मयंक श्रीवास्तव, वरिष्ठ महामंत्री सुरेश यादव, मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह ,अहमद हुसैन, देवेन्द्र सक्सेना, विजेंद्र शर्मा व अन्य ट्रैफिक के टीएसआई व अन्य पुलिस व सदस्यगण मौजूद रहे। महामंत्री मयंक श्रीवास्तव का कहना है कि रोड कैप्चर करने वाले की संख्या जादा है।नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस तरह से जागरूकता अभियान से काफी हद तक ट्रैफिक में सुधार होगा और जाम की स्थिति नहीं बनेगी इसी तरह से आगे भी अभियान चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *