2026 में पूरी ताकत पंचायत चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी- अविनाश पांडे
लखनऊ। सात दिनों तक चले संगठन सृजन में 6280 नेताओं के गहन मंथन के बाद यूपी कांग्रेस ने आखिरकार यूपी 2027 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की योगी हुकुमत को मात देने की योजना बना ली है। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि हमने सात दिन तक संगठन सृजन के लिए मंथन किया है। उन्होंने कहा कि 2026 में कांग्रेस हर पंचायत क्षेत्र में स्वतंत्र चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सात दिन संगठन सृजन के लिए चिंतन हुआ है। इसका उद्देश्य आने वाले समय में हर इकाई को मजबूत करना और तैयार करना है। हमने पिछले दिनों सभी कार्यकारिणी भंग की थी। काम का आकलन कर, नई चुनौतियों को ध्यान में रखकर नए सिरे से हम इसका गठन करेंगे। उन्होंने बताया कि सात दिन तक चले इस बैठक में 6280 नेता शामिल हुए। बैठक दो चरणों में हुई।
पांच स्तरीय संगठन का निर्माण, समय से करेंगे।
प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि 25 साल से सक्रिय और संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की गई है। एक ज्यूरी बनी थी जो सुझावों को लेगी। पांच स्तरीय संगठन का निर्माण, समय से किया जाएगा जिसमें प्रदेश, मंडल, जिला, ब्लॉक, बूथ स्तर पर इसका गठन होगा। उन्होंने बताया कि 2026 में कांग्रेस हर पंचायत पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। इसकी तैयारी के लिए योजना बनी है। जिला स्तर पर समन्वय समिति बनाएंगे, इसमें शीर्ष से लेकर स्थानीय नेता होंगे जिसमें प्रदेश के नेता समन्वय करेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये थे जिसमें 6 सीटों पर हमने सफलता हासिल की जबकि अन्य सीटों पर हमने कड़ी टक्कर दी। इससे यूपी में कांग्रेस की एक संभावना दिखी है। हमने इंडिया गठबंधन के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जनता का डबल इंजन सरकार से विश्वास उठ चुका है। जनता चाहती है कि कांग्रेस नेतृत्व करें। 2026 के निकाय, पंचायत चुनाव के साथ 2027 में विधान सभा चुनाव में भी पूरी मजबूती से उतरेंगे। संगठन सृजन का कार्यक्रम उसमें सहयोगी भूमिका निभाएगा। अविनाश पांडेय ने बताया कि कांग्रेस ‘अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण’ करेगी यही हमारा नारा भी होगा। इस मौके पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना ने बताया कि संगठन सृजन में 30 प्रतिषत महिलाओं ने सक्रिये भूमिका अदा की जो बड़ी बात है।
कुंभ में निषाद राज का हो रहा है अपमान- अजय राय
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रयागराज को लेकर बड़ी बातें कही जा रही हैं। गंगा पुत्र निषाद लोगों को वहां से हटा दिया गया है। पूरे क्षेत्र से हटा दिया गया है। उनका जीवन यापन प्रभावित है। निषाद राज का प्रयागराज में अपमान हो रहा है। बनारस में भी यही किया गया। गुजरात की बोट वालों को काम और ठेका दिया गया है। हम निषाद समाज के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सेवादल का शिविर लगा है। कुंभ में हम सभी लोग डुबकी लगाएंगे।
अजय राय ने बताया कि मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी का हम समर्थन करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की टिप्पणी पर कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर राजनीतिक एजेंडा का समर्थन नहीं करेंगे। यह देश के लिए गौरव का विषय है। समाज के विभिन्न विचार के लोगों को जोड़ना है। वैमनस्यता नहीं होनी चाहिए।