पुलिस अधीक्षक ने तीन गैंगों समेत कुल 8 अपराधियों को किया सूचीबद्ध

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़। जिले कप्तान ने कानून व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए तस्करी में चिन्हित किए गए तीन गिरोहों को पुलिस रिकार्ड में किया सूचीबद्ध।

कुल तीन गैंगों के कुल आठ अपराधियों को किया गया सूचीबद्ध हैं। बता दे की अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर विदेशी काल को लोकल काल में परिवर्तित कर भारतीय राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के मुखिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजबहादुर मोहल्ला निवासी फारुख करीम उर्फ गोल्डी एवं उसकी गैंग में शामिल शमीम अहमद  सुदृढ़निवासी ग्राम चिउटहीं, थाना गंभीरपुर, कलीम अहमद ग्राम हुसामपुर थाना निजामाबाद तथा आसिफ उर्फ मुन्ना निवासी कुरैशनगर रामबाग की गैंग को कोड नंबर डी-234 आवंटित किया गया है। वहीं पशु तस्करी में लिप्त गैंग के लीडर सलीम नट निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जिला मऊ एवं उसकी गैंग के सदस्यों में मोहम्मद अली एवं संदीप उर्फ आशीष गुप्ता निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज,मऊ तथा सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मोईनाबाद थाना क्षेत्र मुबारकपुर की गैंग का कोड नंबर- डी- 235 होगा। वहीं पशु तस्करी में लिप्त एक अन्य गिरोह के सरगना शमशाद निवासी ग्राम नेवादा थाना फूलपुर के साथ ही उसी गांव के रहने वाले गिरोह के सदस्य जमालुद्दीन व रेहान को पुलिस रिकार्ड में कोड नंबर डी-236 गैंग के नाम से सूचीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *