पुरानी पेंशन को लेकर फिर एक बार मांग हुई तेज

Career/Jobs उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आज़मगढ़।।लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुरानी पेंशन को लेकर एक बार फिर मांग तेज होती दिख रही है जगह-जगह पर हो रहा है विरोध प्रदर्शन

यूपी के तमाम शहरों समेत आजमगढ़ में भी कहीं शिक्षा विभाग तो कहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को लेकर अपनी मांगे तेज कर दिया हैं जगह-जगह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं कर्मचारियों का कहना है की पेंशन बुढ़ापे की लाठी है जो सरकार छीनना चाहती है हम इसे कत्तई  बर्दाश्त नहीं करेंगे हम हर कीमत पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लड़ते रहेंगे जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नहीं हो जाती तब तक हम इसी तरह धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे आजमगढ़ के सगड़ी तहसील स्थित मालधारी विद्यालय में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं सगड़ी क्षेत्र में ही स्वास्थ्य कर्मियों ने भी पुरानी पेंशन को लेकर विरोध प्रदर्शन जताया हैं इसी तरह से पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अनवर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अभी सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है अब देखने वाली बात यह होगी कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुरानी पेंशन की मांग को क्या सरकार मानती है या फिर अपने फैसले पर अटल रहती है।ब्यूरों रिपोर्ट आजमगढ़ एक्सप्रेस।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *