आजमगढ़। फूलपुर के बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव को एक पुराने मामले में कोर्ट नंबर दस के एसीजेएम के अनुपस्थित में उनके लिंक अफसर एफटीसी सीनियर डिवीजन के यहां हाजिर होकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि 1998 के चुनाव के दौरान विवाद हो गया गया था। जिसमें माननीय न्यायालय में स्टेट चल रहा था।
मामलों में कोर्ट ने रमाकांत यादव खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। मामला 17 दिसबंर 1998 का है जिसमें रमाकांत यादव के साथ ही पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत अन्य पर हत्या के प्रयास का मुकदमा फूलपुर कोतवाली में दर्ज किया गया था। इसके अलावा वर्ष 2016 में 3 फरवरी को वाहन की चेकिंग में स्कॉर्पियो में भाजपा समर्थक से 2,12,000 बरामद होने के मामले में भी रमाकांत यादव रंगेश यादव समेत सैकड़ों लोगों ने फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौक पर चक्का जाम किया था। उस मामले में भी रमाकांत यादव ने सोमवार सरेंडर किया था। इस प्रकार उन्होंने 2 मामलों में सरेंडर किया।