नेपालगंज से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी,2 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत

Exclusive INTERNATIONAL

मध्य-पश्चिमी नेपाल के डांग जिले में शुक्रवार (12 जनवरी) को देर रात एक बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में दो भारतीय नागरिकों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि नेपाल पुलिस ने की है,डांग जिले के भालूबांग में हुई दुर्घटना में मारे गए कुल 12 लोगों में से 8 लोगों की पहचान हो गई है। भालूबांग पुलिस के मुख्य निरीक्षक उज्ज्वल बहादुर सिंह ने दुर्घटना पर जानकारी दी कि यात्री बस बांके के नेपालगंज से काठमांडू जा रही थी। इसी दौरान बस पुल से फिसल कर राप्ती नदी में गिर गई।पुलिस मुख्य निरीक्षक ने कहा कि दुर्घटना में मारे गए 8 लोगों की पहचान कर ली गई है।इनमें दो भारतीय भी शामिल हैं,इस बात की जानकारी नेपाल के भालूबांग क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय ने फोन पर ANI को दी।उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में 22 यात्री घायल भी हुए हैं।दुर्घटना में मारे गए दो भारतीयों की पहचान नेपाल बस दुर्घटना में मारे गए दो भारतीयों की पहचान की गई है।इसमें एक बिहार के मलाही के रहने वाले योगेन्द्र राम (67) है, जबकि दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुने (31) के रूप में की गई है।नेपाल पुलिस के मुख्य निरीक्षक ने मामले पर कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए लमही अस्पताल ले जाया गया,हालांकि,इसको लेकर और अधिक जानकारी नहीं दी गई।बीते साल नेपाल में हादसा बीते साल मार्च के महीने में भी नेपाल के सिंधुली जिले में दर्दनाक बस हादसा हुआ था।उस हादसे में एक बस पहाड़ी से टकरा गई थी, हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए थे।

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस में 34 यात्री सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *