अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई तथा उनकी जयंती पर अपना दल एस के सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ! यह जयंती नजीबाबाद कार्यालय पर अपना दल एस के जोन प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट के यहां मनाई गई! इस अवसर पर जोन प्रभारी शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि बिरसा मुंडा भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे। उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में हुए एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया, जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। भारत के आदिवासी उन्हें भगवान मानते हैं और ‘धरती आबा’ के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर पवन कुमार ,राजीव कुमार , हर्ष कुमार ,विवेक कुमार ,हिमांशु राजपूत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!