इन्वेस्टर समिट के नाम पर जनता का हजारों करोड़ लूट रही सरकार-संजय सिंह

Politics उत्तर प्रदेश

लखनऊ  10 फ़रवरी

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता का पैसा लूटने का गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले और दूसरे संस्करणों में कितने एमओयू साइन हुए, कितने का निवेश आया और उस निवेश से कितना रोजगार सृजन हुआ, इसका खांका उत्तर प्रदेश की जनता के सामने रखना चाहिए. आयोजन के पहले लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. अधिकारियों और मंत्रियों की विदेश यात्रा में बड़ी-बड़ी कंपनियों को भारत में बुलाने के नाम पर, एमओयू साइन करने के नाम पर पैसा खर्च होता है. यह भी एक प्रकार का घोटाला है कि सरकारी खजाने का पैसा पानी की तरह बहा रहे और इन्वेस्टमेंट के नाम पर मामला जीरो है.

संजय सिंह ने कहा, ‘केलिफोर्निया सन फ्रांसिस्को में उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिकारी जाते हैं और ऑस्टिन विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करते हैं. 5000 एकड़ जमीन में 35000 करोड़ की नॉलेज सिटी लखनऊ में बनाने का एमओयू होता है. जब उस ऑस्टिन विश्वविद्यालय की हकीकत सामने आई तो पता चला वह अमेरिका में ब्लैक लिस्टेड विश्वविद्यालय है. उस विश्वविद्यालय में मात्र 25 लोगों का स्टाफ है जितना यहां किसी रेस्टोरेंट में होगा और उससे 35000 करोड का एमओयू साइन हो गया. उन्होंने कहा यह इन्वेस्टर्स सम्मिट हजारों करोड़ का घोटाला है जो कि कि जनता का पैसा लूटने का काम इस समिट के माध्यम से योगी सरकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *