स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर दिनभर चक्रमण करते रहे जिले के आला अधिकारी
आज़मगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के साथ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बूथों का जायजा दिन के 12:00 बजे तक पढ़ चुके थे 16 दशमलव 16% वोट
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मतदान को पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रानी की सराय, फूलपुर, पवई, अहिरौला, कोयलसा आदि विकास खण्डों में बनाये गये पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही शिब्ली इंटर कॉलेज एवं एसकेपी इंटर कॉलेज आजमगढ़ में बनाये गये पोलिंग बूथ पर किए जा रहे मतदान का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी बूथ से कोई शिकायत नही आई है, सभी बूथों पर शांतिपूर्वक, निर्विघ्न रूप से मतदान चल रहा है। उन्होने कहा कि विभिन्न ब्लाकों में बनाये गये मतदान केन्द्रों पर चल रहे मतदान का निरीक्षण किया गया है, सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर श्री नवीन प्रसाद सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।