मकर संक्रांति के मौके पर अन्तरप्रदेशीय दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ के फूलपुर में मकर संक्रांति के मौके पर नवयुवक क्रांति दल की ओर से अंर्तप्रदेशीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें 17 ज़िलों के लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव,डाक्टर मोहम्मद फैसल,डाक्टर मोहम्मद अजीम,कोतवाल अनिल कुमार सिंह,रामाशीष बरनवाल,अंशु मान जायसवाल ने फीता काट  कर किया।
डाक्टर मोहमद  फैसल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। दौड़ प्रतियोगिता कस्बा के शंकर जी तिराहा से शुरू होकर रोडवेज, पशुअस्पताल, पुरानी मिर्चामंडी, मुशी दौलत लाल रोड होते हुए शंकर तिराहे पर समाप्त हुई। धावकों में आगे रहने वाले 20-20 प्रतिभागियों को छांट कर  सभी को चौथे राउंड में शामिल कर दौड़ाया गया। इसमे मऊ के नूर हसन ने प्रथम,हरियाणा के बलवन्त सिंह द्वितीय और भदोही के अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नवयुवक क्रांति दल की तरफ से डाक्टर फैसल,नन्हे मोटर्स,डाक्टर अजीम,अकरम नसीम ने हीरो बाइक। विजय सोनकर ने फ्रीज, पूनम इलेक्ट्रॉनिक ने एलईडी टीवी और बर्नवाल समाज से वाशिंग मशीन,अमित मोबाईल की तरफ से मोबाईल प्रदान किया। सान्त्वना पुरस्कार में अन्य 57 धावकों  को  साईकिल ,पंखा, रूम हीटर और घड़ी वितरित की गई।  दौड़ के दौरान आंशिक रूप से यातायात ठप रहा। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज एस आई माखन सिंह ने प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान की। प्रतियोगिता का संचालन अनिल कुमार प्रजापति और शैलेन्द्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अभय सिंह लालू,अन्सुमान जयसवाल’ सुरेश मौर्य’ राजू रितेश,अमरनाथ बरन्वाल, नीलू,डा.आर.पी.वर्मा, विष्णु राजेश्वर बाबा, सुनिल कुमार प्रजापति, रामप्यारे, आसिफ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *