विकायल विक्रमा राय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को किया गया टैबलेट वितरण

Career/Jobs उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के विकायल विक्रमा राय महिला महाविद्यालय हरैया में शासन की मंशा के अनुरूप बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक व भाजपा नेत्री बंदना सिंह ने 111 छात्राओं को टेबलेट वितरित किया। टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी साफ झलक रही थी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता बलिकरन यादव पूर्व महा प्रधान महातम यादव, मनोज राय सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान हरैया प्रतिनिधि अतुल राय, पूर्व शिक्षक डॉ उदय प्रताप सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक बंदना सिंह ने कहा कि छात्राओं को टेबलेट मिलने के बाद तकनीकी रूप से इनको ज्ञान मिलेगा। जिसके बाद वह देश दुनिया के बारे में और अधिक समझ पाएंगे उन्होंने विद्यार्थियों से यह अपेक्षा जताई कि सरकार के दिए गए इस टेबलेट का उचित दिशा में इस्तेमाल कर अपने भविष्य को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश विश्वकर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि टेबलेट के माध्यम से हमारी छात्राएं तकनीकी शिक्षा का व्यापक अध्ययन कर सकेंगी और देश दुनिया की जानकारी वह टेबलेट के माध्यम से ले सकेंगे इसके अलावा तमाम सुविधाएं भी टैबलेट के माध्यम से मिल सकेगी उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक दिनेश राय, शिक्षक राजनंदन पाठक, बागीश राय, अजीत यादव, राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह, लालमन, महिला अध्यापक में सीमा राय, सरिता चौहान, प्रियंका भारती, नेहा विश्वकर्मा, सुप्रिया सिंह सहित छात्राओं में अनन्या चौहान आरती यादव संजू सिंह शशि बाला यादव आदि छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *