आजमगढ़ में बिजनौर जिले के पांच लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे,स्कॉर्पियो,3 तमंचे सोने चांदी के आभूषण और नकदी बरामद

Crime उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी प्राइमरी पाठशाला के पास स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बिजनौर निवासी पांच बदमाशों को धर दबोचा गया। उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी तीन तमंचा पांच कारतूस, 800 ग्राम चांदी के, साढ़े 17 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए। कब्जे से ₹16,940 भी बरामद हुए। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने खुलासा कर बताया कि यह बदमाश आजमगढ़ के अलावा झांसी बिजनौर संतकबीरनगर अंबेडकरनगर समेत कई जनपदों में घटना को अंजाम दे चुके हैं। इनके ऊपर विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनका अपराध का तरीका ऐसे था कि यह स्कॉर्पियो से अपने शिकार को ढूंढते थे फिर उसके पीछे लग जाते थे। ऑटो या बस या पैदल जहां कहीं भी शिकार कमजोर मिलता था उसके सामान पर हाथ साफ कर देते थे या तो फिर उनको लूट भी लेते थे। आरोपियों में मोहम्मद जीशान पुत्र हनीफ, जीशान पुत्र नसीम, नफीस, नाजिम व अनीस पुत्र यासीन हैं। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने आजमगढ़ के रानी की सराय के विभिन्न क्षेत्रों, शहर के नरौली, रोडवेज बस स्टैंड, भवर नाथ समेत कई इलाकों में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *