मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री आवास को लेकर की समीक्षा बैठक साथी गोल्डन कार्ड की उपयोगिता को लेकर निर्देश

Life Style Press Release उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ ।कमिश्नर मनीष चौहान ने मुख्यमन्त्री आवास योजना में जो धनराशि प्राप्त हो गयी है।

सभी मण्डलीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की नियमित रूप से मानिटरिंग करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा चिन्हित सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा के दौरान गत माह जनपद बलिया में कृषि विभाग द्वारा त्रुटिपूर्ण डाटा फीड करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी बलिया को निर्देश दिया कि इसके लिए सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाय। तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को डाटा फीडिंग के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि जिलाधिकारी की बैठक में जो डाटा फाइनल हो जाय वही अपलोड कराया जाय। समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत गत माह आज़मगढ़ में 73277, मऊ में 27372 एवं बलिया में 35623 गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं, इस प्रकार अब तक आज़मगढ़ में कुल 350473, मऊ में 271166 एवं बलिया में 405982 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। मण्डलायुक्त ने कहा यद्यपि कि कार्ड बनाये जाने में अपेक्षित प्रगति हुई है, परन्तु इस योजना से आच्छादित कुल लाभार्थियों के सापेक्ष जनपद आज़मगढ़ में कुल 8078, मऊ में 14720 एवं बलिया में 4260 लाभार्थी ही निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में उपचारित हुए जो कि बहुत कम हैं।
साथ ही मंडलायुक्त ने कहा  कि धान खरीद में पारदर्शिता बनाये रखें कमिश्नर मनीष चौहान ने धान मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत मण्डल के जनपदों में धान खरीद स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए जरूरी निर्देश। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *