डीपीआरओ ने दो सफाई कर्मचारियों को किया निलम्बित

Press Release

कार्य मे में मिली लापरवाही तो  डीपीआरओ ने दो सफाई कर्मचारियों को किया निलम्बित

आजमगढ़। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद स्वच्छता को लेकर अधिकारी इस समय एक्शन में दिख रहे

जहाँ आज आजमगढ़ डीपीआरओ ने ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर जहां दो सफाईकर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, वहीं डीएम ने हैंडपंप के नाम पर हुए घोटाले में पूर्व प्रधान को घोटाले की आधी धनराशि वसूल करने के लिए आदेश दिया है। ड्यूटी में लापरवाही पर डीपीआरओ ने जिन दो कर्मचारियों को निलंबित किया है, उसमें ठेकमा ब्लाक के मैनपुर गांव में तैनात अमरजीत पटेल और आशा देवी शामिल है। जबकि हैंडपंप निर्माण में घोटाला के किए जाने पर डीएम ने लालगंज ब्लाक के कंजहित गांव की पूर्व प्रधान इसराजी को घोटाले की आधी धनराशि 62 हजार की धनराशि वसूल करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। जबकि घोटाले में दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने आधी धनराशि ग्राम निधि मे जमा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *