7 और 8 नंवबर को कई एरिया में नहीं आएगा पानी, जलआपूर्ति रहेगी बाधित

Exclusive पंजाब/ हरियाणा

गुरुग्राम, 04.11.2022ः शहर में एनसीआरटीसी प्रोजेक्ट के चलते सेक्टर 16 बूस्टिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई बंद रहने की वजह से गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में सात नंवबर को सुबह 10 बजे से आठ नवंबर को सुबह 10 बजे तक यानी 24 घंटे पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बारे में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शुक्रवार को इस बाबत पर एक नोटिस भी जारी किया गया है।

इस बारे में जीएमडीए से इंफ्रा-2 के कार्यकरी अभियंता अभिनव वर्मा ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि एनसीआरटीसी प्रोजेक्ट के कार्य में मौजूदा 600 मिलीमीटर पाइप को शिफ्ट करने के लिए इंटरकनेक्शन कार्य के कारण जलापूर्ति बाधित हो जाएगी।

इस वजह से इन इलाकों में सात नवंबर और आठ नवंबर को पानी नहीं आएगा। इस वजह से इन इलाकों के लोगों को पानी भरकर रखने की सलाह दी जाती है।

इन इलाकों में पानी की आपूर्ति होगी बाधित

जीएमडीए द्वारा जारी एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि इस मरम्मत कार्य से जिन इलाकों में वॉटर सप्लाई प्रभावित होगी उनमें मुख्य रूप से डीएलएफ फेस-2 के एक्स ब्लाॅक और विलास सोसायटी, डीएलएफ फेस-3 में यू और एस ब्लाॅक, पींक टाउन हाॅउस क्षेत्र, साइबर सिटी, एमजी रोड, नाथूपुर गांव, सिकंदरपुर गांव और आसपास के अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *