बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहे भारत रक्षा दल के पूर्व ब्रांड एम्बेसडर रहे बुजुर्ग का सहारा बने-दीनु जयसवाल

Cover Story उत्तर प्रदेश दृष्‍टिपात स्थानीय समाचार

कहते हैं जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा हैं यारों। कुछ इसी तरह का काम कर रहा हैं गरीबों का एक मसीहा

बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा था भारत रक्षादल का बुजुर्ग साथी, दीनू जयसवाल ने बढ़ाया मदत का हाथ ।

आजमगढ़ के जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों की निर्दयता के बाद लगभग 80 वर्ष का बुजुर्ग अपने घायल बेटे को ठेले पर लेकर दर दर भटक रहा था।

बता दें कि आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय के डॉक्टरों की संवेदनहीन के बाद एक 80 वर्षीय बुजुर्ग जो पूर्व में भारत रक्षा का ब्रांड एंबेसडर भी रह चुका हैं।लेकिन हालात और गरीबी की मार के बाद अपने घायल बेटे को लेकर दर-दर भटक रहा था सरकारी अस्पताल से निकाले जाने के बाद बुजुर्ग ने कई प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर लगाया लेकिन किसी ने उसकी मदत नहीं कि बुजुर्ग ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड भी दिखाया लेकिन सभी प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान से इलाज करने से साफ मना कर दिया। तभी कुछ पत्रकारों से यह सूचना दीनु जयसवाल को मिली।

जिसके बाद दीनू जयसवाल ने तुरंत बुजुर्ग का पता लगवा कर उसकी मदत के लिये हाथ आगे बढ़कर सच्ची समाज सेवा करते हुए तुरंत बुजुर्ग के बेटे को एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया,और घायल युवक के ईलाज की पुरी जिम्मेदारी उठा लिया। अभिषेक जयसवाल दीनु के इस सराहनीय कार्य से पूरे शहर में उनकी तारीफ की जा रही हैं तो वहीं दीनु जयसवाल ने कहा कि यह सेवा भवना हमारे परिवार की परम्परा का हिस्सा हैं हम इस तरह की सेवा निस्वार्थ भाव करते चले आ रहे हैं और इस गरीब परिवार के बेटे का इलाज हम करा रहे हैं क्योंकि ऐसे लोगों की मदत करने में हमें अत्यंत खुशी मिलती हैं कि हम किसी गरीब के काम आ सकें ,साथ ही दीनू जयसवाल ने कहा कि इस युवक इलाज इस अस्पताल चल रहा हैं। अगर कहीं बाहर ले जाने की जरूरत पड़ेगी तब भी हम तरह की मदत के लिए तैयार रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *