शुद्धता की मिसाल बना izusa diamond Jewellery

Business INTERNATIONAL Life Style उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

 शुद्धता की मिसाल बना Izusa diamond Jewellery

हीरे की सच्ची परख की Izusa Diamond Jewellery के संग

100% शुद्धता की गारंटी

अमीर गरीब सबका हीरा पहनने का सपना होगा पूरा

प्रत्येक खरीद पर विशेष उपहार

डायमंड एंड ज्वेलर्स अब अमीर और गरीब सभी लोगों का हीरा पहनने का सपना साकार करने के लिए Izusa diamond jewellery लाये हैं, मात्र 2499 रुपए में हीरे के आभूषण।
इन दिनों हीरो को लेकर कोई नाम चर्चा में है तो वह इजूसा डायमंड एंड ज्वेलर्स है Izusa diamond आजमगढ़ जिले का एक मात्र 1Gramwala. com गोल्ड ज्वेलरी का शोरूम हैं जो 100%इन्सोरेंस के साथ सोने की ब्रिक्री पर भी 100%गारंटी देता हैं साथ ही Izusa diamond आजमगढ़ शहर का एक मात्र IGI प्रमाणित diamond का शोरूम हैं।  ऐसी कई आकर्षक सुविधाओं के साथ इस कम्पनी ने हर व्यक्ति के सपने को पूरा करने के लिए इतने सस्ते दामों पर हीरे के आभूषण देने का काम किया, जो कोई सोच भी नहीं सकता इसी सोच और शुद्धता के कारण प्रदेश सरकार द्वारा इजूसा डायमंड ज्वेलरी को सम्मानित किया गया। अब इजूसा के हीरे के आभूषण हर व्यक्ति की पहुंच में होगा अमीर गरीब सबके लिए होगा आसान।
आजमगढ़ के साथ कई बड़े महानगरों में अपनी सेवाएं देते हुए लोगों के बीच में विश्वसनीयता बना रहा है izusa Diamond ग्राहकों के भरोसे पर 100% खरा उतरते हुए लगातार ग्राहकों के लिए अच्छे-अच्छे स्कीम ला रहा है।इस वर्ष दीपावली ,धनतेरस ऑफर पर मात्र 2499 में हीरे के आभूषण देने देने के साथ हर खरीद पर विशेष उपहार की स्कीम लांच की गई हैं साथ ही प्रत्येक 10 ग्राम सोने की खरीद पर 11 ग्राम चांदी के आभूषण फ्री दिए जा जाने के साथ साथ राशि रत्नों की खरीदारी पर 15प्रदर्शित की विशेष छूट दी जा रही है। इन सभी विशेष ऑफर को पाने के पहुँचे।

(IZUSA DIAMOND JEWELLERY) फुन्नर सेठ प्रकाश सेठ सर्राफ दलाल घाट रोड पुरानी कोतवाली आजमगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *