आजमगढ़: पुलिसिया इनकाउंटर पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने सवाल
आजमगढ़। अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने पुलिसिया इनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मै नौकरी में आया था तो पश्चिमी यूपी मेें पैसे लेकर इनकाउंटर की परम्परा चली आ रही थी। जिस पर लगाम लगाया गया था। अब फिर वहीं परम्परा चल रही है। पुलिस पैसे लेकर हाफ या फूल इनकाउंटर कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में जो लोग दोषी है उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। बल्कि राजनैतिक द्वेष से प्रेरित हाफ या फूल इनकाउंटर की जा रही है।
दरअसल, अधिकार सेना के प्रमुख पार्टी के विस्तार के लिए आजमगढ़ मंडल के दौरे पर है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के माध्यम से अपने पार्टी के विचार धारा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अधिकार सेना आगामी निकाय चुनाव को मजबूत से लड़ेंगी। पार्टी जिले स्तर पर वाकायदा घोषणा पत्र तैयार कर रही है। पार्टी साफ-सुथरे युवाओं को चुनाव में उम्मीदवार बनाएंगी।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार कहती तो है सबका विकास, सबका साथ लेकिन वास्तव में धु्रवीकरण के आधार पर काम रही है और एक वर्ग विशेष को टारगेट कर रही है जो देशहित के लिए गंभीर समस्या बन रही है।