विद्युत समाधान सप्ताह की हुई शुरुआत जगह-जगह पर कैंप लगाकर किया जा रहा है समाधान

Life Style उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए विद्युत समाधान सप्ताह को लेकर आजमगढ़ में विद्युत विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है।

जगह जगह पर कैंप लगाकर लोगों के विद्युत से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है यह समाधान कुछ इस तरह से काम कर रहा है कि मौके पर ही विद्युत से संबंधित सभी प्रकार के समाधान हो जा रहे हैं एकमुश्त जमा योजना से लेकर कई योजनाएं इस समाधान दिवस में कार्यरत हैं वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह समाधान सप्ताह 12 से 19 तारीख तक चलने वाला है  विद्युत सावधान  सप्ताह में जैसे मीटर की समस्या ज्यादा लोड की समस्या ,कनेक्शन की समस्या, नया कनेक्शन लेने की समस्या,चाहेे किसी भी तरह की समस्या हो जिनका निस्तारण त्वरित रूप से किया जा रहा है तत्काल मौके पर कार्रवाई की जा रही है वही मीडिया के माध्यम से जगह-जगह अपील की जा रही है कि लोग विद्युत विभाग का साथ दें और अपने बकाए बिल का भुगतान समय से करें ताकि विद्युत विभाग सुचारू रूप से जनता को अपनी सेवाएं दे  सकेे, कुल मिलाकर कहें तो यह समाधान सप्ताह काफी अच्छी तरीके से जनता के बीच में कार्य कर रहा है और लोगों के लिए मदद का काम कर रहा है लोगों की समस्याओं के आधार पर समाधान भी किया जा रहा है वहीं अधिकारियों ने सप्ताह अंदर अपने अपने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं जिस पर अगर कोई कर्मचारी जनता से दूर व्यवहार करता हो या फिर उनकी शिकायत पर मनमानी कार्रवाई कर रहा हो तो सीधा व्हाट्सएप से अधिकारी से शिकायत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *