आजमगढ़। बताते चलें कि अतरौलिया नगर पंचायत निवासी शमीम अहमद पुत्र औरंगजेब ने 2016 में एक जमीन मकान समेत खरीदी थी। जहां जमीन में कुछ विवाद होने के कारण शमीम ने उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जहां जांच के बाद तहसीलदार ने नायब तहसीलदार व लेखपाल की प्रेषित रिपोर्ट में प्रार्थी के पक्ष में आदेश पारित हो गया। फिर भी विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य में बार-बार अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। शनिवार समाधान दिवस पर प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें मौजूदा प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्माण कार्य करने की अनुमति दे दी। रविवार सुबह जब प्रार्थी शमीम द्वारा उसी जमीन पर निर्माण शुरू किया गया तो विपक्षी हेमंत पुत्र देवी धमकी देने लगा और अपने दर्जनों साथियों को बुला लिया। निर्माण कार्य शुरू होते ही विपक्षी जुट कर प्रार्थी के भाई अब्दुल रहीम व भतीजा आरिफ को मारने पीटने लगे। जब वह जान बचाकर अपने घर में भागा तो भी विपक्षी मारने पीटने लगे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 2 फीट की दीवार गिरा दी गई। वहीँ पीड़ित पक्ष घटना का वीडियो फुटेज बना लिया। पीड़ित ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर नामजद एफ आई आर दर्ज कराया, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुटी। घटना के संबंध में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष चोटिल हुआ है दूसरे पक्ष के 18 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।