अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा ने जनता से बिजली ना चोरी करने की की अपील विभाग से कोई भी शिकायत हो तो सीधा करें संपर्क व्हाट्सएप नंबर भी किया जारी।
बताते चलें कि आज आजमगढ़ अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग अजय मिश्रा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अजय मिश्रा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमने आजमगढ़ के क्षेत्र का 18 दिनों में निरीक्षण किया है 18 दिनों में हमें यह ज्ञात हुआ है कि आजमगढ़ में बिजली विभाग बहुत बड़े घाटे के साथ चल रहा है लगभग प्रति यूनिट साड 3.50रुपये से लेकर साढे ₹4.50 तक का नुकसान बिजली विभाग उठा रहा है इस स्थिति में बिजली विभाग को चलाना बहुत ही कठिन है विभाग काफी दिनों से घाटे में चल रहा है अब आगे कार्य चलाना बहुत ही मुश्किल है। हम मीडिया के माध्यम से जनता से अपील करते हैं कि बकाये बिल का भुगतान कर दें तथा विभाग द्वारा कोई भी शिकायत हो तो जनता सीधे हमसे संपर्क कर अपने समस्या का निराकरण करा सकती है विभाग द्वारा बिल में कोई भी अनियमितता हो मीटर में कोई भी अनियमितता हो या बिल जादा आ रही हो या फिर बिजली भी की शिकायतों को न सुना जा रहा हो तो शिकायत हमारे व्हाट्सएप नंबर पर कर सकते हैं। अगर कोई भी धन उगाही करता है तो तो भी हमें व्हाट्सएप से जानकारी जनता दे सकती है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग सरकारी विभागों की बिजली बिल के बकाए पर भी काम कर रही है जल्द ही सरकारी विभाग से सीधा मुख्यालय को बिजली का बिल भुकतान हो जाएगा वहीं उन्होंने कटिया कनेक्शन पर बात करते हुए कहा कि शहर में लगभग 40% बिजली चोरी हो रही है जिसके कारण विभाग लगातार घाटे में जा रहा है इस पर जल्द ही रोक लगाया जाएगा विभाग द्वारा दी गई सुविधाओं के बाद भी अगर कोई व्यक्ति बिजली की चोरी करता है या फिर बिल भुगतान नहीं करता तो विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें 2 वर्ष की जेल का भी प्रावधान है इसमें कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी अतः हम जनता से अपील करते हैं कि अपने बकाए बिल का भुगतान अवश्य करें बिजली की चोरी ना करें ताकि विभाग चल सके बिजली चोरी के कारण विभाग काफी घाटे में जा चुका है अगर आगे सुधार नहीं होता है तो बिजली विभाग ठप होने की स्थिति में भी आ सकता है हमारी अपील हैं कि लोग जागरूक हो और हमारे विभाग की मदद करें समय से भुगतान करें विभाग सुचारू रूप से चल सके साथ ही अपनी शिकायतों का हम से सीधा निस्तारण करा सकते हैं।